स्पाइसजेट की खास सुविधा, अब हवाई यात्री 3, 6 या 12 किस्तों में कर सकेंगे एयर टिकट का भुगतान

By: Pinki Mon, 08 Nov 2021 5:44:43

स्पाइसजेट की खास सुविधा, अब हवाई यात्री 3, 6 या 12 किस्तों में कर सकेंगे एयर टिकट का भुगतान

स्पाइसजेट यात्रियों के लिए एक नई योजना लेकर आया है। इस योजना के तहत अब यात्री टिकट के लिए 3, 6 या 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है। विमानन कंपनी ने कहा कि शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के 3 महीने की ईएमआई के विकल्प (EMI) का लाभ ले सकेंगे।

कैसे उठा सकते हैं योजना का फायदा?

EMI योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर (PAN Number), आधार नंबर (Aadhaar Number) या वीआईडी (VID) जैसे बुनियादी जानकारी देनी होगी। साथ ही इसे पासवर्ड से वेरिफाई भी करना होगा।

ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा। बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी (UPI Id) से काट ली जाएगी।

स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्‍स देने की जरूरत नहीं है।

शुरू की नई उड़ानें

31 अक्टूबर 2021 से एयरलाइन ने 28 नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत की है। एयरलाइन ने नए विंटर सीजन के तहत प्रमुख महानगरों के साथ जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली कई नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू कीं।

स्‍पाइसजेट एयरलाइन की ये उड़ानें उदयपुर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ रही हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के साथ जैसलमेर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को जोड़ने वाली उड़ान सेवा भी शुरू की है।

स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से भी जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर दो नई उड़ानें शुरू की जाएंगी।

स्पाइसजेट ने उदयपुर-अजमेर, उदयपुर-बागडोरा, उदयपुर-दरभंगा, उदयपुर-गोरखपुर, उदयपुर-दुर्गापुर, उदयपुर-गोवा और उदयपुर-ग्वावियर के बीच नई उड़ान सेवा शुरू की है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com